BPSC 70th Recruitment 2024: बिहार राज्य द्वारा बीपीएससी द्वारा 70वींसंयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षाओं 2024 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैभर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। लोक सेवा आयोग बिहार भर्ती का हाल ही में 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता भर्ती 2024 के लिए बीपीएसी द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर गया है है। के लिए 28 /सितंबर /2024 बिहार लोक सेवा आयोग की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म 28/ सितम्बर /2024 से 18/ अक्तूबर /2024 तक ऑनलाइन करवा सकते है।।अधिसूचना 2024 संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए बीपीएससी 70वीं अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की गई है।
बिहार में विभिन्न विभागों और संगठनों में सिविल सेवा पदों को सुरक्षित करने के इच्छुक व्यक्ति बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी सेऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अयोग्यता से बचने के लिए, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, आवश्यक दस्तावेजजमा करते हैं, और समय सीमा से पहले आवेदन पत्र को सही प्रकार से पढ़कर आवेदन करे ।
उम्मीदवार सीधे लिंक। पर क्लिक करके बीपीएससी 70वीं अधिसूचना 2024 पीडीएफ पढ़ सकते हैं। यहाँ साझा किया गया है. सभी विस्तृत जानकारी जैसे पंजीकरण तिथियां, पद-वार रिक्ति वितरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्णविवरण आधिकारिक अधिसूचना में प्रदान किए गए हैं। भर्ती अभियान से संबंधित जानकारी को अच्छी तरह से समझने के लिए सभी जानकारी को देखकर तभी भरे ।
Bihar BPSC 70 Pre Exam Online फॉर्म: 2024
पोस्ट का नाम :-बिहार बीपीएससी 70वीं प्री 2024
रिक्त पद – 1957
बिहार लोक सेवा आयोग : BPSC -2024 की महत्वपूर्ण तिथियां:-
- पोस्ट जारी होने टी तिथि :- 23- September -2024
- बिहार बीपीएससी BPSCके ऑनलाइन आवेदन प्रारंम्भ होने तिथि : 28/09/2024
- बीपीएससी भर्ती के किये आवेदन की अंतिम तिथि : 18/ अक्टूबर /2024
- बिहार बीपीएससी शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 18/10/2024
BPSC /बिहार लोक सेवा आयोग : 2024 के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : 600 रु भुगतान करने पड़ेगे ,
- ओबीसी जाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क : 600 रु जमा करने होंगे ,
- दूसरे प्रदेश के सभी कैटेगरी अभ्यार्थियों को 600 रु भुगतान करने होंगे ,
- अनारक्षित वर्ग अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति तथा विकलांग उम्मीदवारों को :- 150 शुल्क जमा करनी होगी ,
- अनारक्षित वर्ग के लिए -जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ,
- बिहार की सभी कैटेगरी की महिलाओ को आवेदन शुल्क : 150 रु जमा करने होंगे ,
- उम्मीदवार शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन के माध्यम से : नेटबैंकिंग , एटीएम कार्ड , डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के द्वारा शुल्क जमा कर सकते है ।
BPSC/Bihar Public Service Commission 2024 : -आयु सीमा
बीपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु निम्नवत है
- अभ्यार्थीओ की न्यूनतम आयु : 20,21 और 22 वर्ष ,
- अभ्यार्थी की अधिकतम आयु पुरुष : 37 वर्ष होने चाहिए ,
- महिला उम्मीदवारों के लिए : 40 वर्ष नियमानुसार ,
- अनारक्षित वर्ग अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , विकलांग के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी ।
BPSC 70th Recruitment 2024 :
Vacancy Details -2024:-
बिहार बीपीएससी 2024 द्वारा आयोजित होने बाली:-बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती के रिक्त पद एवं कैटेगरी डिटेल्स पद :
- सामान्य :- 1082
-
ओबीसी :- 315
-
इ ओबीसी : – 427
-
ओबीसी महिला : – 59
-
ईडब्ल्यूएस: – 246
-
एससी :-403
-
एसटी :- 22
-
टोटल पोस्ट :– 1957
बीपीएससी 70वीं अधिसूचना 2024 पीडीएफ ने उप प्रभाग अधिकारी/वरिष्ठ उप कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, उप रजिस्ट्रार, उप चुनाव धिकारी, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गन्ना अधिकारी, रोजगार अधिकारी के लिए भर्ती अभियान जारी किया है। , सहायक योजनाअपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राजपदाधिकारी, निरीक्षक, प्रखंड एन. जाति और ऐन. जनजातीय अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और ब्लॉक अल्पसंख्यक अधिकारी।
बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती : BPSC -2024 शैक्षिक योग्यता :-
- बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाली – BPSC/Bihar Public Service 2024 के लिए आवेदन करने लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता :
- बीपीएससी 70 वि प्रारंम्भिक प्रतियोगिया परीक्षा 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता –
- अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संसथान या विश्व विधालय से किसी भी विषय में ग्रजुएशन , (स्नातक )की डिग्री होनी चाहिए तभी वह इस परीक्षा के योग्य माना जायेगा अन्यथा नहीं ।
- वाल विकास परियोजना पदाधिकारी :– उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविधालय स्नातक डिग्री एवं वैकल्पिक विषय :- 1 गृह विज्ञानं , 2- मनोविज्ञान , 3- समाजशत्र , 4 श्रम एवं समाज कल्याण :- इनमे किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा में करना होगा ।
बीपीएससी भर्ती 2024में सैलरी कितनी:-
बीपीएससी वेतन 2024: बिहार लोक सेवा आयोग 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार बीपीएससी वेतन 2024 तय करता है। पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को प्रति माह बीपीएससी वेतन के इससे उन्हें पद की आवश्यकताओं और पेशकशों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। BPSC का वेतन 60,000 रुपये से 70,000 HAJAR रुपये हैं। में वेतन, मासिक मुआवजा, लाभ और भत्ते, नौकरी प्रोफ़ाइल और बहुत कुछ शामिल हैमूल वेतन के साथ, बीपीएससी मासिक वेतन में विभिन्न भत्ते जैसे किराया भत्ते और यात्रा भत्ते शामिल महंगाई भत्ते, मकान आदि।
BPSC भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न एवं सिलेवर्स
- प्रारंम्भिक परीक्षा :– यह परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी , इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे , परीक्षा का समय दो घंटे होगा , इस में 150 प्रश्न होंगे , प्रश्न में 4 ऑप्सन होंगे किसी एक पर सही सही उत्तर चुनना होगा ।
- इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर , प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ।
- इस परीक्षा में में सामान्य विज्ञानं , राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय की समसामियक घटनाये , भारत का इतिहास तथा बिहार का इतिहास की प्रमुख बिशेताये , सामान्य
- भूगोल , बिहार के प्रमुख भौगोलिक भाग , यहाँ की महत्व पूर्ण नदियाँ, , आज़ादी के पहले की अर्थ व्यवस्था , के प्रमुख परिवर्तन भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवं सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने बाले प्रश्न आदि ।भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था
- इस प्रारंम्भिक परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य होगी ,
- प्रारंम्भिक परीक्षा में :- सामान्य वर्ग के लिए 40%,
- पिछड़ा वर्ग के लिए 3605%
- तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%
- और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , महिलाओ तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक आने चाहिए ।मुख्य लिखित परीक्षा :- का नाम पद: 70वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा –
- अनिवार्य विषय एवं कोड – सामान्य हिंदी (01) -100 अंक , 2 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र -(02 ),-300 अंक , 3 सामान्य अध्ययन (03 )- दूसरा प्रश्न पत्र -300 अंक , 4 निबंध (36 )-300
- वैकापिक विषय :- उम्मीदवार को विषय का चयन करना होगा : पेपर 100 अंक का होगा , एवं 100 प्रश्न होंगे वस्तुनिष्ठ आधारित होगा ।
परीक्षा का नाम पद का नाम :- बालविकास परियोजना पदाधिकारी :-
- विषय / विषय कोड- सामान्य हिंदी (1)- 100 अंक , सामान्य अध्ययन प्रथम (02)- 300 अंक सामान्य अध्ययन (03) -300 अंक ।
- उम्मीदवार को ऐच्छिक विषय में से किसी एक विषय एक का चयन करना होगा :- गृह विज्ञानं , मनोविज्ञान , समाजशात्र , श्रम एवं समाज कल्याण ।
बिहार लोक सेवा आयोग -BPSC भर्ती :2024 भर्ती के लिए दस्ताबेज
- शैक्षिक प्रमाण पत्र स्नातक की डिग्री
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
- पासपोर्ट फोटो
- हस्ताक्षर आदि
- स्कैन पीडीऍफ़ फाइल
- जीमेल
- मोबाइल नंबर
BPSC BHARTI :2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
बिहार लोक सेवा आयोग का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेवसाइट जाना होगा ।
- उम्मीदवादर को सबसे पहले https://onlinebpsc.bihar .gov.in पर जाकर ONE TIME REGISTRATION ; पर क्लिक करना नया पंजीकरण करना होगा उसके लिए मोबाइल नंबर , जीमेल , तथा अपना नाम माता , पिता का नाम भरकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद जीमेल पर OTP के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होगा उसे नॉट कर ले ।
- रजिस्ट्रेशन होने पर अब फॉर्म लॉगिन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड डालकर लॉगिन करे इसके बाद फॉर्म खुल जायेगा उसमे अन्य डिटेल्स भरकर फॉर्म को एकबार जाँच ले ,
- जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर जैसे फोटो का बैकग्राउंड सफ़ेद एवं हल्का कलर रोशनी साफ हस्तक्षार, अंगूठा का निशान , आदि को स्कैन कर तथा PDF 100 KB में कन्वर्ट
- फॉर्म में अपलोडर करे इसके बाद फॉर्म की पूरी डिटेल्स का चेक करके,
- अब उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करे शुल्क जमा हो जाने पर फॉर्म फाइनल सम्मिट दर दे ।
- अब मोबाइल नंबर फॉर्म सम्मिट होने सन्देश प्राप्त होगा , इसके बाद प्रिंट निकाल अपने पास सुरक्षित रख ले ।
BPSC 2024 ::- तैयारी के किये टिप्स
बिहार लोक सेवा आयोग के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई 70वीं बीपीएससी तैयारी रणनीति की जांच कर सकते हैं: परीक्षा विवरण समझें: प्रमुख विषयों की पहचान करने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम से खुद को परिचित करें।अपने अध्ययन की योजना बनाएं: सभी विषयों को शामिल करते हुए और पुनरीक्षण के लिए समय आवंटित करते हुए एक सुव्यवस्थित अध्ययन योजना बनाएं।
गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री का उपयोग करें: प्रत्येक विषय के लिए विश्वसनीय अध्ययन सामग्री और संदर्भ पुस्तकों के साथ अपनी समझ बढ़ाएं। पिछले प्रश्नपत्रों के साथ अभ्यास करें: परीक्षा प्रारूप से परिचित होने और समय प्रबंधन में सुधार करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें और मॉक टेस्ट दें। नियमित रिवीजन: आपने जो सीखा है उसे बेहतर ढंग से याद रखने के लिए पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित रखें।
FQAS
PROVEN TIPS FOR RRB NTPC Under Graduate Level Form Online 2024