अभ्यार्थी  हरियाणा पुलिस  2024 मे भाग नेने लिए किसी भी  मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडियट 12 बी  पास होना चाहिए। तथा 10 बी कक्षा तक हिंदी , संस्कृत बिषय अनिवार्य विषय की पढ़ाई की हो ।  तथा (HCC)एच सी सी ग्रुप सी सीईटी  (CET )परीक्षा पास होना  भी जरूरी उम्मीदवार यह योग्यता रखता है तो अभ्यार्थी इस परीक्षा की लिए योग्य पात्र है  की आयु  न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम  25 वर्ष  होनी चाहिए । उम्मीद वार क़ो आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी , अभ्यार्थी की उम्र  की वेटेज  01 / सितम्बर /2024 के आधार पर गणना की जाएगी । HSSC POLICE के  फिजिकल टेस्ट :-

  • अभ्यार्थी के लिए हरियाणा पुलिस मे भर्ती के लिए – पुरुषो के लिए हाइट (HIGHT )–170 CM होनी चाहिए ,पुरुष का सीना 83 CM , और फूलने पर 87 CM  होना चाहिए ।
  • आरक्षित पुरुषो की लम्बाई 168 CM होनी चाहिए ।
  • महिला अभ्यार्थीओ के लिए  लम्बाई 158 CM ,
  • आरक्षित की महिलाओ के लिए 156 CM  होनी चाहिए ।
  • तथा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना होगा ।
  • महिलाओ क़ो 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना होगा

HSSC POLICE   में कैसे करें आवेदन:-

उम्मीदवार क़ो इस भर्ती में आवेदन करने के  लिए  एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक  पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म क़ो भरना होगा  मांगी गई सभी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना होः । रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फोटो , हस्ताक्षर क़ो दस्ता वेजो स्कैन कर उसका सही आकर का साइज बनाकर उनको अपलोड करना होगा ।

 HSSC POLICE की   चयन प्रक्रिया :-

 

हरियाणा GD भर्ती के लिए अभ्यार्थियों क़ो  एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके 1  चरण की फिजिकल मेजर मेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जायेगा  दोनों ही टेस्ट के पास करके  इन सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को  अगले के टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा । इन सभी टेस्ट पास लेने बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी ।HSSC पुलिस कांस्टेबल परीक्षा  2024 :-परीक्षा सिलेवर्स तथा  पैटर्न :-कॉन्स्टेबल 2024  -की परीक्षा की तैयारी  लिए पाठ्यम क्रम तैयार होता जिसको अभ्यार्थी को परीक्षा में सफल होने किये पूरा एक रोड मैप तैयार किया जाता उस हिसाब से उम्मीदवार को तैयारी करनी पड़ती है ।

  • एच एस सी पुलिस पाठय क्रम में 10 विषय शामिल किये गए   JO  इस प्रकार है  -: 1, सामान्य विज्ञानं ,2 सामान्य ज्ञान ,3 , तर्क शक्ति , , मानसिक  योग्यता , कम्प्यूटर , कृषि , पशुपालन , इंग्लिश , करेंट अफ़ैयर्स   , आदि ।
  • हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 में  परीक्षा में  बस्तुनिश टाइप के प्रश्न पूछे जायेगे । इसमें 100 प्रश्न होंगे  जो ऑनलाइन मूड में आयोजित होगी ।
  • प्रत्येक प्रश्न  0.945 अंक का होगा
  • गलत प्रश्न का कोई नंबर नहीं कटा जायेगा
  • परीक्षा का समय –1 घंटा 25 मिनट होगा