‘HSSC Police Constable Recruitment- 2024:-
हरियाणा सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्ती की घोषणा कर दी है भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 10/ सितम्बर / 2024 शुरू हो चुकी है भर्ती की प्रक्रिया 24/सितंबर /2024 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता रखते है उन अभ्यार्थी के लिए सुनहरा मौका है भर्ती में शामिल होने के लिए 10/09/2024 से 24/09/2024 तक वे अपना आवेदन कर सकते है अभ्यार्थी का कोई शुल्क जमा नहीं करना है | इसके बारे में और जयादा जानने के लिए HSSC की OFFICIAL WEBSITE देखे – hssc.gov.in
पुलिस मे जाने का सपना देख रहे उन युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस में 5 हजार 6 सौ पदों पर बड़ी भर्ती आ गई है। । पुरुषो के लिए 4000 पद तथा महिलाओ के लिए 600 पद और 1000 पद रिजर्ब बटालियन के लिए निर्धारित किये है । और इसके अलाबा माउंटेड फोर्सेस के लिए 66 पदों पर वैकेंसी निकली गई है । अभ्यर्थी एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर 24 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी अभ्यार्थी नोटिफिकेशन क़ो पढ़कर योग्यता के आधार पर भर्ती शामिल हो सकते ।
HSSC की महत्त्व पूर्ण तिथियां :
- आवेदन प्रारम्भ होने का दिनांक::: 10/09/2024
- आवेदन करने की आखिरी दिनांक :: 24/092024
- परीक्षा तिथि – सूचित किया जायेगा
- एडमिट कार्ड ;
HSSC POLICE में वैकेंसी डिटेल्:-
15 अगस्त 2024 के दिन हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि हरियाणा राज्य में पुलिस की 36,000 भर्ती की जाएगी । इसके बाद ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई
- पुरुष कांस्टेबल (GD) 4000
- महिला कांस्टेबल (GD) 600
- पुरुष कांस्टेबल (इंडियन रिजर्व बटालियन) 1000
- कुल पद;; 5600
HSSC पुलिस कांस्टेबल आवेदन फीस :
- सामन्य तथा सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं रखी एकदम निशुल्क है
- दूसरे प्रदेश के अभ्यार्थियों के लिए भी एकदम निशुल्क कोई फीस नहीं है
HSSC पुलिस के लिए योग्यता :-
अभ्यार्थी हरियाणा पुलिस 2024 मे भाग नेने लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडियट 12 बी पास होना चाहिए। तथा 10 बी कक्षा तक हिंदी , संस्कृत बिषय अनिवार्य विषय की पढ़ाई की हो । तथा (HCC)एच सी सी ग्रुप सी सीईटी (CET )परीक्षा पास होना भी जरूरी उम्मीदवार यह योग्यता रखता है तो अभ्यार्थी इस परीक्षा की लिए योग्य पात्र है की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए । उम्मीद वार क़ो आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी , अभ्यार्थी की उम्र की वेटेज 01 / सितम्बर /2024 के आधार पर गणना की जाएगी । HSSC POLICE के फिजिकल टेस्ट :-
- अभ्यार्थी के लिए हरियाणा पुलिस मे भर्ती के लिए – पुरुषो के लिए हाइट (HIGHT )–170 CM होनी चाहिए ,पुरुष का सीना 83 CM , और फूलने पर 87 CM होना चाहिए ।
- आरक्षित पुरुषो की लम्बाई 168 CM होनी चाहिए ।
- महिला अभ्यार्थीओ के लिए लम्बाई 158 CM ,
- आरक्षित की महिलाओ के लिए 156 CM होनी चाहिए ।
- तथा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना होगा ।
- महिलाओ क़ो 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना होगा
HSSC POLICE में कैसे करें आवेदन:-
उम्मीदवार क़ो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म क़ो भरना होगा मांगी गई सभी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना होः । रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फोटो , हस्ताक्षर क़ो दस्ता वेजो स्कैन कर उसका सही आकर का साइज बनाकर उनको अपलोड करना होगा ।
HSSC POLICE की चयन प्रक्रिया :-
हरियाणा GD भर्ती के लिए अभ्यार्थियों क़ो एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके 1 चरण की फिजिकल मेजर मेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जायेगा दोनों ही टेस्ट के पास करके इन सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अगले के टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा । इन सभी टेस्ट पास लेने बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी ।HSSC पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 :-परीक्षा सिलेवर्स तथा पैटर्न :-कॉन्स्टेबल 2024 -की परीक्षा की तैयारी लिए पाठ्यम क्रम तैयार होता जिसको अभ्यार्थी को परीक्षा में सफल होने किये पूरा एक रोड मैप तैयार किया जाता उस हिसाब से उम्मीदवार को तैयारी करनी पड़ती है ।
- एच एस सी पुलिस पाठय क्रम में 10 विषय शामिल किये गए JO इस प्रकार है -: 1, सामान्य विज्ञानं ,2 सामान्य ज्ञान ,3 , तर्क शक्ति , , मानसिक योग्यता , कम्प्यूटर , कृषि , पशुपालन , इंग्लिश , करेंट अफ़ैयर्स , आदि ।
- हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 में परीक्षा में बस्तुनिश टाइप के प्रश्न पूछे जायेगे । इसमें 100 प्रश्न होंगे जो ऑनलाइन मूड में आयोजित होगी ।
- प्रत्येक प्रश्न 0.945 अंक का होगा
- गलत प्रश्न का कोई नंबर नहीं कटा जायेगा
- परीक्षा का समय –1 घंटा 25 मिनट होगा
- HSSC- में उम्र सीमा – अभ्यर्थियों 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष ज्यादा नहीं होनी चाहिए । इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर होगी
- सैलरी- हरियाणा पुलिस पे स्केल लेवल 3, 21700 होगा
- फिजिकल टेस्ट – पुरुषों अभ्यार्थीओ को 2.5 किलोमीटर की दौड़ 2.5 मिनट में पूरी करनी होगी। तथा महिलाओं को6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ ।
- HSSCचयन प्रक्रिया- CET के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों को पीएसटी, पीईटी, नॉलेट टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होग।