उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) 2024 :की ओर से एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई है। जो UMMEEDVAR इस भर्ती के सभी मानदंडों को पूरा करते है और सरकारी नौकरी में अपना सपना पूरा करना चाहते हैं वे अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम डेट 14 अक्टूबर 2024 तक ही मान्य है।
नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तराखंड में जॉब पाने का सुनहरा मौका आ गया है। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आयोग ने अपनी वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से ऑनलाइन शुरू हो रही है।
KSSSC Personal Assistant Post Notification 2024
UKSSSC Personal Assistant /Important Dates/महत्वपूर्ण तिथि
- पोस्ट जारी होने की तिथि 25 September 2024
- आवेदन प्रारंम्भ होने तिथि : 24/09/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :14/10/2024
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 14/10/202
- फॉर्म ( करेक्शन )तिथि : 18 से 21 अक्टूबर
- परीक्षा की तिथि : 08/12/2024
पोस्ट रिक्ति विवरण कुल: 257 पद
UKSSSC Personal Assistant:- Application Fee /आवेदन शुल्क
यूकेएसएससी की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग -अलग होगी ,
- सामान्य (General) / ओबीसी (OBC) के उम्मीदवारों को : 300 रु शुल्क जमा करना होगा ,
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति – ईडब्ल्यू -SC / ST / EWS : के उम्मीदबरो को :– 150 रु शुल्क जमा करनी होगी
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से नेबैंकिंग , डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड आदि के भुगतान कर सकते है ।
UKSSSCकी भर्ती के लिए उम्मीदवार की:- आयु सीमा :Age Limit
01/07/2024 से उम्मीदवार की आयु की गणना होगी
- यूकेएसएससी की भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु : 18 से 21 वर्ष पद के अनुसार होनी चाहिए
- उम्मीदवार की अधिकतम : 42 वर्ष होनी चाहिए
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं दिव्यांग के उम्मीदवारों को आयु में छूट यूकेएसएससी की भर्ती के रूल्स के अनुसार दिया जाएगा ।
UKSSSC Personal Assistant Recruitment 2024 :
यूकेएसएसएससी रिक्त पद : – 257 पद / पोस्ट नाम / वेतन
पद नाम :- अतिरिक्त निजी सचिव –
पद :-03
वेतन : -47600-151100 (लेवल 08)
- शैक्षिक योग्यता :-
- अभ्यार्थी भारत की किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त संस्था या विश्व विधालय से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन स्नातक की डिग्री ।
- एवं हिंदी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर कंप्यूटर टाइपिंग 1 मिनट में 80 शब्द ,4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए ।
पद नाम :- पर्सनल असिस्टेंट /निजी सहायक:-
पद -234
वेतन :- 2920-93300
- शैक्षिक योग्यता :-
- अभ्यार्थी भारत के किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडियट (परीक्षा पास होना चाहिए।
- स्टेनो इंग्लिश 100 शब्द , और हिंदी में 80 शब्द और इंग्लिश में कंप्यूटर टाइपिंग :5000 की लिखावट प्रति घंटेहिंदी कंप्यूटर टाइपिंग 4000 की लिखावट प्रति घंटे होनी चाहिए।
पद का नाम :-आशुलिपिक/निजी सहायक :
पद -15:-
वेतन 29200-92300 (लेवल 05)
- शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडियट पास होना चाहिए ।
- हिंदी /ENGLISH आशुलिपिक 80 शब्द प्रति मिनट की गति से स्पीड से टाइपिंग होनी चाहिए ।
पद नाम : स्टेनोग्राफर सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
पद -03
वेतन :-35400-112400
- शैक्षिक योग्यता :-
- अभ्यार्थी भारत के किसी भी राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट( परीक्षा पास हो ।
- हिंदी आशुलिपिक 80 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग: 4000 की–
पद नाम :- वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक ग्रेड-II:-
पद -02:
वेतन 29200-92300
- शैक्षिक योग्यता:-
- उम्मीदवार भारत की किसी भी बोर्ड से इंटरमीडियट या उसके समकक्ष परीक्षा पास हो ।
- हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट , और हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट टंकण गति , तथा 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए ।
- मान्यता प्राप्त संसथान से एक वर्ष का डिप्लोमा तथा कंप्यूटर टंकण का पूरा ज्ञान ।
UKSSSC (यूकेएसएससी )की भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया:
जो उम्मीदवार यूकेएसएससी की इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यार्थियों को दो परीक्षाओं में भाग लेना होगा :- 1 पहले चरण में लिखित परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा में अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में नाम आने पर फिर दूसरे चरण की पररेक्षा में टाइपिंग , टंकण , आशुलेखन का एग्जाम देना होगा ।
UKSSSC(यूकेएसएससी )परीक्षा 2024:पैटर्न /सिलेवर्स
- लिखित परीक्षा – भाग 1 :- विषय : सामान्य हिंदी ( भाषा एवं साहित्य ) अंक -20
- भाग 2 :- सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन :
- भाग :-क – मानसिक योग्यता एवं तर्क शक्ति (रीजनिंग)
- भाग : 2ख- इतिहास (भारत एवं विश्व )
- भाग 2 ग भूगोल ( भारत एवं विश्व )
- भाग 2 घ राजनीती विज्ञानं
- भाग 22 ड़ अर्थशास्त्र
- भाग 3 ;- उत्तराखंड की विविध जानकारी
UKSSSC भर्ती 2024 :-के लिए -डाक्यूमेंट्स
- उम्मीदवार के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति कार्ड लागू होने पर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- जीमेल
- मोबाइल नंबर
UKSSSC की भर्ती 2024:आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया
- स्टेप :-1 -रजिस्ट्रशन :- अभ्यार्थियों को नया पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर sssc.uk.gov.in मोबाइल नंबर , एवं जीमेल के द्वारा नया पंजीकरण करना होगा नाम , पिता का नाम , माता का नाम एवं परसनल डिटेल्स भरकर फॉर्म को सम्मिट करे इसके जीमेल पर नया रजिट्रेशन एवं पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- स्टेप 2 :- शैक्षिक डिटेल्स – फॉर्म को रजिट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा अब शैक्षिक डिटेल्स और अन्य डिटेल्स भरकर आगे बड़े।
- स्टेप 3 :- फोटो , हस्ताक्षर , उम्मीदवार अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन कर उसका सही फोटो साइज़ JPG,JPEG -(150w*22H px ) और हस्ताक्षर (150w*100H) में अपलोड होगा ।
- स्टेप 4 :- शुल्क भुगतान फॉर्म की सभी डिटेल्स भर जाने बाद एक सही जाँच करके उसके बाद फीस ऑनलाइन नेटबैंक ,जमा कर दे।
- स्टेप 5 फाइनल प्रिंट इसके बाद फाइनल सम्मिट करके प्रिंट को निकलकर अपने पास सुरक्षित रख ले ।
FAQs
- Q1:-यूकेएसएसएससी के अंतर्गत कौन से पद आते हैं?
यह परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती के जरिए वैयक्तिक सहायक (पर्सनल असिस्टेंट), आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर),अपर निजी सचिव एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।
Q2:-uksssc परीक्षा क्या है?
परीक्षा बिभिन्न पदों के आयोजित की जाती है । परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल है। परीक्षा में शामिल विषयों में , सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य ज्ञानयोग्यता शामिल हैं
Q3:-UKSSSC के लिए कौन आवेदन कर सकता है?