UKSSSC DRAFTMAN भर्ती 2024

UKSSSC DRAFTMAN की भर्ती 2024-

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC ) ने 2024 के लिए uksssc draftman तकनीकी और अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत कई तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपके पास संबंधित योग्यता है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। वे इस भर्ती के शक्षिक योग्यता रखते  है , तो वह अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर सकते है ।

UKSSSC ड्राफ्टमैन 2024 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28/09/2024  आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने लगे है , इच्छुक उम्मीदवारर अपना आवेदन UKSSSC  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18/10/2024 से पहले ऑनलइन फॉर्म भर सकते है। और शुल्क का भी भुगतान का दे ।

 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा कर लें ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

uksssc draftman

 

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission

UKSSSC DRAFTMAN की भर्ती >महत्वपूर्ण तिथियां 

  •    पोस्ट जारी होने तिथि 27 September 2024
  • आवेदन प्रारंम्भ होने की तिथि : 28/09/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि  : 18/10/2024
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 18/10/2024
  • करेक्शन  की तिथि  : 21-24 October 2024
  • परीक्षा की तिथि : 25/11/2024

UKSSSC Draftman & Other Post Recruitment 2024

 UKSSSC की भर्ती >आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर भिन्न हो सकता है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क अलग होगा,
  1. जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी जा सकती है।
  • सामान्य , ओबीसी General / OBC :  के उम्मीदद्वारो के लिए  : 300 रु जमा करनी होगी 
  • अनुसूचित वर्ग : SC / ST / EWS :  के उम्मीदवारों के लिए  :  150 रु  जमा होगी 
  • शुल्क का भूटान ऑनलाइन माध्यम से 18/10/2024  तिथि तक नेटबैंकिंग  डेविड कार्ड , क्रेडिट कार्ड  द्वारा जमा कर सकते है ।

UKSSSC DRAFTMAN & Other Post Notification 2024 :  

UKSSSC भर्ती में उम्र की गणना  >01/JULAI /2024 से होगी 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 होनी चाहिए ।
  •  आरक्षित श्रेणी  SC के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

UKSSSC DRAFTMAN & Other Post Recruitment 2024 :    रिक्त पद   : 194 

पदों की जानकारी  :- इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्यतः ड्राफ्टमैन तकनीकी पदों के साथ-साथ अन्य तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। विभिन्न विभागों में कुल कितनी रिक्तियां हैं,

  1.     पोस्ट नाम  एवं  रिक्त पद 
  • Draftsman:- 140.
  • Technician Grade II Electrical:- 21
  • Technician Grade II Mechanical:- 09
  • Tuebwell  Mistri   :- 16
  • Plumber :- 1
  • Maintenance Assistant  :-1 
  • Electrician  :- 1
  • Instrument Mechanic :-  1
  • Tracer  :- 1
  • Can Craft Instructor   :-  1

UKSSSC Draftsman भर्ती  2024 > शैक्षिक योग्यता / Eligibility

UKSSSC DRAFTMAN पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान हाई स्कूल , इंटरमीडियट  संबंधित फील्ड आईटीआई  में डिप्लोमा या  ड्राफ्टमैनशिप या डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं की मांग की जा सकती है।

ukksssc draftman

UKSSSC DRAFTMAN  भर्ती  2024> चयन प्रक्रिया

  • UKSSSC DRAFTMAN और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया में मुख्यतः लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) शामिल होंगे।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, और तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों की तकनीकी कौशल और विशेषज्ञता की जांच की जाएगी।

UKSSSC DRAFTMANभर्ती  2024:- आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया

  • UKSSSC DRAFTMAN भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया  जाएगा
  • इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट PAR
  • सबसे पहले उम्मीदवार अपना नया पंजीकरण करना होगा , उसके लिए  जीमेल  मोबाइल  नंबर हो जरुरी है
  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन  पाए क्लिक करे उसके बाद  नाम , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल नंबर , तथा जीमेल डालकर सम्मिट कर दे,
  2. इसकलए बाद  मोबाइल OTP  प्राप्त होगी  उसमे  रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  3.  AB लॉगिन पर जाकर रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालकर -आवश्यक शैक्षिक योग्यता  , पता , अन्य विवरण भरें ,
  4. , फोटो  , हस्ताक्षर , शैक्षिक प्रमाण पत्र स्कैन  सही साइज़ बनाकर एवं पीडीऍफ़  फाइल बनाकर  करे अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें।
  6. आवेदन पत्र का  नेट प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले ।

महत्वपूर्ण  निर्देश

  • आवेदन पत्र में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रकार की त्रुटि आवेदन निरस्त करवा सकती है।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही शुल्क का भुगतान करें।

निष्कर्ष:-

UKSSSC DRAFTMAN तकनीकी और अन्य पद 2024 की भर्ती सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती के तहत ड्राफ्टमैन सहित विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आपके पास आवश्यक योग्यता है और आप सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस अवसर को न चूकें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।


OUR CONTENT-

EXCLUSIVE TIPS IN BLCS Bihar Legislative Council Vidhan Parishad SachIvalaya 2024-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top