BIHAR विधान परिषद विधान परिषद सचिवालय में भर्ती 2024:–
बिहार ने असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डीईओ और स्टेनोग्राफर के तहत भर्ती के लिए विज्ञापन जारीकिया है जिसमें कुल 26 पद हैं। निम्नलिखित विधान परिषद् बिहार द्वारा भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपना नया आवेदन :- 18/ सितमबर /24- से 27/ सितमबर /24 तक दुबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सचिवालय एवं परिषद बिहार द्वारा जारी विज्ञप्ति में दुबारा भर्ती – 2024 सभी जानकारी में आयु सीमा, पाठ्यक्रम, प्रक्रिया, वेतनमान से इन सभी की जानकारी इसआर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है।
बिहार द्वारा विधान परिषद में हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी की है। बिहार विधान सभा विज्ञापन संख्या 02/2024 के लिएअधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, उम्मीदवार :- विहार परिसद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर :-27 /09 2024 तक अपना ऑनलाइन कर सकतेहै।
- बिहार सचिवालय में पोस्ट जारी होने की तिथि:- 19 – सितम्बर – 2024
- बिहार विधान परिषद विभिन्न पद भर्ती 2024: – रिक्त कुल: 26 पद
BIHAR परिषद् में विधान सचिवालय तिथि – Important Dates
- बिहार सचिवालय में आवेदन की तिथि : 12/03/2024
- बिहार सचिवालय में आवेदन की अंतिम तिथि : 06/ मार्च /2024
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 06/04/2024
- फिर से दुवारा आवेदन कर सकते ऑनलाइन आवेदन करें: 18/ सितम्बर /2024 से 27/ सितम्बर 2024 तक पुना आवेदन कर सकते।
- एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पहल्रे उपलब्ध होंगे।विधान
BIHAR परिषद् विधान सभा सचिवालय 2024 -आवेदन शुल्क
जो उम्मीवार बिहार सचिवालय के 26 पदों पर अपना आवेदन कर रहे उनको शुल्क का भुगतान कैटेगरी वर्ग के अनुसार होगा-
- सामान्य (General )/ ओबीसी (OBC)/ ईडब्ल्यूएस(EWS )/ के उम्मीदवारों को : 600 रु शुल्क जमा करनी होगी
- दूसरे प्रदेश के उम्मीदवारों को भी 600 रु शुल्क जमा की होगी।
- आरक्षित वर्ग( SC / ST / PH) के उम्मीदवारों को : 150/- रु शुल्क जमा करनी होगी
- विहार की सभी महिलाओ को : 150/- रु शुल्क जमा करनी होगी ।
- उम्मीदवारी शुल्क का ऑनलाइन द्वारा नेटबैंकिंग , डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , द्वारा फीस जमा कर सकते है ।
BIHAR परिषद् में 2024 के रिक्त पदों के लिए :- आयु सीमा “-
सिचवालय बिहार द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए महिला तथा पुरुष के निम्न प्रकार होगी –
उम्र की गणना 01/01/2024 से लागू होगी-
- सहायक प्रशाखा पदधिकारी के लिए उम्र -01/01/2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधितम आयु 37 वर्ष अनारक्षित वर्ग के पुरुषो के लिए
- अनारक्षित महिला / ओबीसी वर्ग एवं अत्यंत पिछडा वर्ग महिला / पुरुष के लिए उम्र अधिकतम – 40 वर्ष
- तथा सभी महिलाओ तथा पुरुष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लिए अधिकतम 42 वर्ष
BIHAR परिषद् में 2024 के रिक्त पदों के लिएशक्षिक योग्यता “–
सहायक शाखा कार्यालय :- पद – 19 , के लिए:- उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता :-
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्व विधालय से किसी भी बिषय में ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री होनी चाहिए ।
- तथा उम्मीदवार को कंप्यूटर में ओलेविल AICTE से मान्यता प्राप्त डिग्री चाहिए –
- एवं टाइपिंग हिंदी / इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट होने चाहिए ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ :- 05 :-पद के लिए शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडियट परीक्षा पास होना चाहिए।
- तथा कंप्यूटर में ओलेविल AICTE से मान्यता प्राप्त डिग्री होना चाहिए
- कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड 900 शब्द प्रति घंटा होनी चाहिए
आशुलिपिक :- 07 :-पद के शैक्षिक योग्यता :-
- उम्मीवार भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्व विधालय से किसी भी बिषय स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होनी चाहिए ।
- कंप्यूटर में ओलेविल AICTE से मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए ।
- आशुलिपिक स्पीड टाइपिंग स्पीड हिंदी में प्रति मिनट 80 शब्द होने चाहिए ।
- कंप्यूटर में टाइपिंग :- हिंदी एवं इंलिश में प्रति मिनट 30 शब्द होने चाहिए ।
BIHAR परिषद् / सचिबालय में:- 2024 :- वेतन
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए उम्मीदवार का बिहार सचिवालय में सिलेक्शन होने पर :-44900 से 140400 तक वेतन मिलता है।
- UMMEEEDAVAR का डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर चयन होने :- 25500 से 81100 तक वेतन मिलता है ।
- उम्मीदवार का आशु लिपिक पद पर चयन होने पर :- 25500 से 81100 तक वेतन मिलता है ।
BIHAR परिषद् दस्तावेज:-
उम्मीदवार के मुख्य दस्तावेज होने चाहिए
उम्मीदवार के शैक्षिक प्रमाण पत्र :-
- हाई स्कूल मार्कशीट
- इण्टर मीडियट अंक पत्र
- स्नातक डिग्री
- मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिग्री
- आधार कार्ड,
- जाति प्रमाण पत्र लागू हो तो
- निवास प्रमाण पत्र ,
- फोटो पासपोर्ट साइज ,
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- जीमेल
BIHAR परिषद् आवेदन फॉर्म ऑनलाइन प्रक्रिया “
- उम्मीदवार को सचिवालय विहार में अपना आवेदन करने पर सबसे पहले विहार परिसद की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर सबसे पहले नया पंजीकरण करना होगा , उसके लिए हाई स्कूल की मार्कशीट से नाम / जन्म तिथि / मोबाइल नंबर / GMAIL ID द्वारा नया रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
- रजिस्ट्रेशन होने पर मोबाइल नंबर पर एवं जीमेल पर OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा इसके बाद उम्मीदवार को ।
- लॉगिन ऑप्सन पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के द्वारा फॉर्म को ओपिन करके अन्य डिटेल्स नाम , पिता का नाम , माता का नाम , पत्र व्यवहार का पता भरनी होगी डिटेल्स भर जाने बाद अब ।
- उम्मीदवार को अपनी फोटो और हस्ताक्षर , अंगूठा का और जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करनी होगी सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने बाद फिर से एक बार आवेदन फॉर्म की पूरी डिटेल्स को चेक करके उसके बाद ।
- ऑनलाइन माध्यम से शुक्ल फीस जमा करनी होगी शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद अब फाइनल सम्मिट करना होगा , फॉर्म सम्मिट होने पर मोबाइल नंबर पर सन्देश प्राप्त होगा इसके बाद आप प्रिंट को निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ।
BIHAR परिषद् परीक्षा पैटर्न :-
- प्रारंभिक में सभी प्रश्न बहुविकपीय होंगे ।
- प्रारम्भिक परीक्षा में समय दो घंटे का होता है ।
- पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे तथा- 400 अंको की होगी ।
- सही उतर होने पर पूरे 4 नंबर मिलेंगे और गलत होने पर एक नंबर काटा जायेगा प्रारंम्भिक परीक्षा में का माध्यम – हिंदी , इंग्लिश होगी ।
BIHAR परिषद् प्रारंम्भिक परीक्षा विषय इस प्रकार :-
- सामान्य अध्ययन के :- 40 प्रश्न होंगे ।
- सामान्य विज्ञानं और गणित :- 30 प्रश्न होंगे।
- मानसिक क्षमता एवं तार्किक प्रश्न :- 30 प्रश्न होंगे ।
BIHAR परिषद् में मुख्य परीक्षा का पैटर्न एवं अंक का विवरण :-
- प्रथम प्रश्न पत्र :- 100 अंक , समय – 02 घंटे ।
- हिंदी भाषा ज्ञान – निबंध पत्र , व्याकरण , वाक्य विन्यास आदि ।
दूसरा प्रश्न पत्र :- 100 अंक , समय 02 घंटे
- सामान्य अध्ययन – 80 अंक :- विश्व , भारत , बिहार का इतिहास , भूगोल , अर्थ व्यवस्था , संस्कृति , राजनितिक , कृषि , पंचायती राज व्यवस्था , पंच वर्षीय योजना , भारत का स्वंत्रता आंदोलन , समसामयिक, घटनाये , भारत का संबिधान , उसकी मुख्य बिशेषताए , प्रस्तावना , मौलिक अधिकार , राज्य के निति निर्देशक तत्व , मूल कर्तव्य , राष्ट्रपति एवं राजयपाल की संवैधानिक स्थिति , और शक्तियां , राज्य का विधान मंडल , के अधिकारी , बिहार बिधान सभा मंडल के सदस्यों की , उच्चतम न्यालय और उच्च न्यालय -ADHIKAR क्षेत्र , शक्तिया , न्यायधिशो की न्युक्ति आदि ।
- संख्यात्मक योग्यता – 20 अंक :*- संख्या पद्दति से सम्बंधित प्रश्न , पूर्ण का अभिकलन , दशमलव और भिन्न , संख्याओं के बीच , अंकगणितीय , प्रतिशत , अनुपात , औसत , समानुपात , ब्याज , लाभ , हानि , समय दुरी ।
BIHAR परिषद् ADMISSION के बारे में जानने करे लिया यहां CLICK करे – PDF
निष्कर्ष सार:-
Q1 -बिहार सचिवालय में कितने एग्जाम होते हैं?
बिहार सचिवालय में दो एग्जाम होते- 1 उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंम्भिक परीक्षा देनी पड़ती है ।
2- उम्मीदवारों को दूसरा पेपर मुख्य परीक्षा का होता है ।
Q 2- बिहार सचिवालय 2024 का सिलेबस क्या है?
बिहार परिसद / बिहार सचिवालय के पेपर का सिलेबर्स में :
मानसिक क्षमता परीक्षण (समझ /सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान ,और गणित,
तर्क / तर्क , , और सामान्य जागरूकता / हिंदी भाषा शामिल हैं।
मानसिक क्षमता
Q3-क्या बिहार सचिवालय परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
बिहार परिसद परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है ।
OUR CONTENT- Secret tips UPSC ESE Services Recruitment 2025